Post Views 781
August 20, 2017
स्विमिंग पूल में फंसी 61 वर्षीय महिला को फेसबुक के एक ग्रुप के सदस्यों ने बचाया. महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मदद के लिए संदेश लिखा था. ‘न्यूयॉर्क डेली’ की खबर के अनुसार लेस्ली कहन गत शुक्रवार को स्विमिंग पूल में फंस गई थी. वह पूल में गई थी जहां से वापस लौटते वक्त पूल की सीढ़ी टूट गई और वह पानी के अंदर फंस गई. पानी से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved