Post Views 781
August 20, 2017
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जापानी पनडुब्बी के हमले से तबाह हुए अमेरिकी युद्धपोत का मलबा अब जाकर मिला है. युद्धपोत यूएसएस इंडियानापोलिस का मलबा 72 साल बाद मिला है. खोजकर्ताओं ने घोषणा करते हुए कहा कि फिलीपीन सागर में सतह से 5.5 किलोमीटर नीचे इस जहाज का मलबा मिला. पॉल एलेन ने इस युद्धपोत का पता लगाने वाले खोज दल का नेतृत्व किया. इस जहाज को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा में इस्तेमाल होने वाले परमाणु बम के हिस्से पहुंचाने के लिए गोपनीय अभियान पूरा होने के तुरंत बाद निशाना बनाया गया. अमेरिकी नौसेना के इतिहास प्रभाग के मुताबिक, हमले के केवल 12 मिनट बाद ही यह जहाज डूब गया जिससे वह संकट संबंधी संकेत नहीं भेज पाया और न ही जीवन रक्षक उपकरण का उपयोग कर पाया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved