Post Views 761
August 19, 2017
जर्मनी के पश्चिमी शहर वुप्पेरताल में चाकू मारने की घटना में एक शख्स मारा गया और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने आज बताया कि हमलावर अभी फरार है. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जानलेवा अपराध हुआ है. एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य शख्स अस्पताल में है. पुलिस एक या अधिक हमलावरों की तलाश कर रही है, लेकिन हमले के हालात के बारे में तत्काल अधिक जानकारी नहीं दे सकती. शहर के एल्बरफेल्ड इलाके में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे के आसपास घटना घटी. कल ही स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों में 14 लोग मारे गए. उधर फिनलैंड के शहर तुर्कू में भी चाकू मारने की घटनाओं में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved