Post Views 811
August 19, 2017
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुदाशेव निकोले रिश्तोविच को भारत में नया राजदूत नियुक्त किया है. रूस के विदेश मंत्रालय सचिवालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल रिश्तोविच दक्षिण पूर्व एशिया के विशेष जानकार हैं.
रूसी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कार्यकारी आदेश जारी करके कुदाशेव निकोले रिश्तोविच को भारत में नया रूसी राजदूत नियुक्त किया है.
भारत में रूसी राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन की मौत के करीब सात महीने बाद रिश्तोविच की नियुक्ति सामने आई है. रूस के कॅरियर डिप्लोमेट रहे कदाकिन को भारत का अहम दोस्त माना जाता था. वह धारा प्रवाह हिंदी भी बोल लेते थे. 26 जनवरी 2017 को उनका एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 67 साल के थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved