Post Views 881
August 18, 2017
जापान के तट के पास फिलीपींस के झंडे वाले मालवाहक पोत से टकराए अमेरिकी नौसैन्य पोत के कमांडर को उसकी ड्यूटी से बर्खास्त किया जाएगा और कई अन्य नौसैनिकों को सजा का सामना करना होगा. यह जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ एडमिरल ने दी है. इस घटना में सात अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई है. नौसैन्य अभियानों के उपप्रमुख एडमिरल बिल मोरान ने कहा कि यूएसएस फित्जरेल्ड के चालक दल के जिन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है, उनमें इसके कमांडिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और वरिष्ठ नौसैनिक शामिल है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved