Post Views 811
August 18, 2017
अब तक के सबसे बड़े एस्ट्रॉयड में शुमार फ्लोरेंस एक सितंबर को धरती के पास से गुजरेगा. हालांकि इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है और यह सुरक्षित रूप से धरती के पास से गुजर जाएगा. इसकी पृथ्वी से दूरी 70 लाख किलोमीटर होगी. नासा के मुताबिक यह पृथ्वी एवं चांद के बीच की 18 गुनी दूरी के बराबर होगी. एस्टेरॉइड फ्लोरेंस पृथ्वी के करीब के उन सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों में शामिल है, जिनका आकार कई मील का है. नासा के स्पिटजर स्पेस टेलीस्कोप और नियोवाइज मिशन के अनुसार, इसका आकार लगभग 4.4 किलोमीटर का है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved