Post Views 811
August 18, 2017
लाहौर: पाकिस्तान वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दैनिक अभ्यास के दौरान देश के पंजाब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सप्ताह पीएएफ का यह दूसरा लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. पायलट के संतुलन खो देने के बाद चीन निर्मित यह लड़ाकू विमान लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले में दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान से पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया.
वायु सेना मुख्यालय ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया है. पीएएफ का एक लड़ाकू विमान 10 अगस्त को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मियांवली के पास उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और पायलट की मौत हो गई थी. खबरों के अनुसार, 15 साल की सेवा में करीब 10 या 11 एफ7-पीजी/एफटी-7पीजी (विमान) दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. पीएएफ के बेड़े में, 50 से अधिक चीन निर्मित विमान हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved