Post Views 811
August 17, 2017
मक्का हज यात्रा को देखते हुए सउदी के शाह ने अपनी देश की सीमाऐ एक वार फिर कतर के लिए खोलने की मंजूरी दी है. सउदी अरब के शाह सलमान ने कतर के साथ लगती अपनी सीमाएं फिर से खोलने का आदेश दिया है ताकि तीर्थयात्री मक्का की अपनी सालानाहज यात्रा कर सकें. आधिकारिक सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी. सउदी अरब, मिस्र, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने पांच जून को कतर के साथ राजनयिक एवं कारोबारी संबंध समाप्त कर लिए थे. तब से शुरू हुए राजनयिक संकट के बीच यह निर्णय बहुत अहम है. ‘सउदी न्यूज एजेंसी’ के बयान के अनुसार सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान और दोहा के दूत के बीच मुलाकात के बाद सीमा संबंधी यह निर्णय लिया गया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved