Post Views 11
July 26, 2017
अजमेर। नसीराबाद रोड माखुपुरा स्थित केन्द्रीय कायर्शाला के रोडवेज कर्मियों ने दो माह का वेतन नहीं मिलने पर रोडवेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज की तीनों यूनियनों ने संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर बुधवार को कायर्शाला में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद कायर्शाला के प्रबंधक पंकज वर्मा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और दो माह का वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद रोडवेज कर्मियों ने कायर् का बहिष्कार कर दिया। यूनियन नेता और कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते रहे। केन्द्रीय कायर्शाला भारतीय मजदूर संघ शाखा अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, एटक अध्यक्ष फिरोज खान व इंटक अध्यक्ष रमेशचंद तुनारिया ने कहा कि रोडवेज कर्मियों को पिछले दो महीने का वेतन नहीं मिला है और तीसरा महीना शुरू हो गया, वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जुलाई माह में बच्चओ की स्कूलों का खर्चा करने में भी कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पडा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वेतन की मांग को लकर ज्ञापन दिए गए, लेकिन रोडवेज प्रशासन ने सुनवाई नहीं की। आखिरकार रोडवेज कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पडा। यूनिय्ान नेताओं ने जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक कायर का बहिष्कार जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन व घेराव में एटक के सचिव विजय सिंह चौहान तथा भामसं के सचिव लक्ष्मीकांत चौहान आदि शामिल रहे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved