Post Views 791
July 24, 2017
उदयपुर - प्रदेश को हरियाली से आच्छादित करने के लिए संकल्पित राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान महाभियान के तहत नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से रविवार को पौधरोपण किया गया। इसके तहत हिरणमगरी सेक्टर-6 स्थित शिवपार्क में प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता और मूक-बधिर विद्यालय के छात्रों ने पौधरोपण किया।
मुख्य आयोजक नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया की अगुवाई में प्रज्ञाचक्षु विद्यार्थी प्रफुल्ल भारती, कालू मेघवाल, राजू धानवा, लोकेश मीणा, भूरसिंह और मूक-बधिर छात्रों राहुल मीणा, यशवंत जाट, गुलाबचंद मीणा, विशाल पाटीदार, भैरूलाल ने शिवपार्क उद्यान परिसर में अशोक, नीम व वटवृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मंच के शहर जिला अध्यक्ष सीए प्रीतेश जैन, देहात अध्यक्ष संजय चंदेल, अजा-जजा के अध्यक्ष नरेश वसीटा, भाजपा नेता राजेश माली, नीरज सिंह, प्रद्युम्न गुढ़ा, गौरव तिवारी, जीतेन्द्र हरकावत, परमवीर राजावत, कपिल नाचाणी, गिरीश शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कॉलोनियों में भी लगाए पौधे
रतलिया ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत प्रथम चरण में 301 ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए। पार्क में पौधे लगाने के बाद मंच के सदस्यों ने आसपास की कॉलोनियों में भी ट्री गार्ड और पौधे लगाए। उपनगरीय क्षेत्र में अशोक, नीम, बहेड़ा, जाळ, कनेर, हरशृंगार, गूंदी व शीशम आदि प्रजातियों के पौधे लगाए। द्वितीय और तृतीय चरण में कुल 1000 से अधिक पौधे और ट्री गार्ड लगवाए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved