Post Views 1151
July 13, 2017
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अजमेर को मिले संस्कृत महाविद्यालय के भवन का भूमि पूजन हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक समारोह में संस्कृत महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य के शुभारंभ पर खुशी जताई। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव का संकल्प जताया। लोहागल में बनने वाले इस भवन के निर्मार्ण कार्य के शुरू होने से पहले दोनों मंत्रियों ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर जनसभा भी हुई। कार्यक्रम के बाद शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सन 2003 में इस भवन की जमीन के लिए प्रयास शुरू किया था। अब 6.50 करोड की लागत से इस भवन के बनने के बाद संस्कृत शिक्षा को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved