Post Views 841
July 12, 2017
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। राजसमंद लोक सभा पर्यवेक्षक महेश चोधरी ने आज दिनांक 12.7.2017 को राजसमंद लोक सभा के विभिन्न पदाधिकारीयों कि एक मिटिंग मे डा. कुमार विश्वास (राजस्थान प्रभारी) के दिशा निर्देशो के तहत अभी तक के कार्य की समीक्षा कर आने वाले विधान सभा चुनावों कि तैयारी के लिये विभिन्न पदो पर की गयी नियुक्तियो का जायजा लिया व सी.वाई.एस.एस. के चुनावों की तैयारी की भी समीक्षा कर दिषा निर्देष दिये । विदित रहे कि आम आदमी पार्टी, ब्यावर मे भी राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय मे होने वाले छात्र संगठन के चुनावो मे अपने प्रत्याशी खडे करेगी । जिसके तहत सदस्यता अभियान जारी है।
आज कि मिटिंग मे मनजीतसिंह हुडा, एडवोकेट रामपाल कुमावत, दिनेश नाथ, काठात बाबर, गुलाबचन्द वर्मा, नीलेष बुरड, बाबू चीता, महेश शर्मा, किशन काठात ने भाग लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved