Post Views 861
July 12, 2017
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में जवाजा के सोनियाना चौडा निवासी कंकु देवी पत्नी पूरन सिंह की चिकित्सको की लापरवाही के चलते मौत हो जाने पर दोषी चिकित्सक एस एस चौहान को ए पी ओ अजमेर कर दिया गया है। इसमें कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ की अहम भूमिका रही। पीडित परिवार कोंग्रेस समर्थित होने से विधायक शंकर सिंह रावत को लोटियाना के सरपंच डूंगर सिंह रावत ने फोन करके बुलाया व जाँच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर चल दिए। कांग्रेस नेता मनोज चौहान, धर्मसिंह भाटी, भूपेंद्रपाल पंवार सहित सैकडो ग्रामीणों ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोषी चिकित्सक व स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग पर अड गए। इस मामले को गर्म होते व हंगामा बढते देख परिजनों, जनप्रतिनिधि से पीएमओ महेंद्र जैन ने वार्ता की। जब पूरे घटनाक्रम के बारे में रात्रि चिकित्सक मनोहर चांदावत की लापरवाही सामने आने पर उसे एपीओ कर दिया गया। पीएमओ जैन ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का भी परिजनों को आश्वस्त किया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved