Post Views 801
July 12, 2017
अजमेर। शहर में बीती रात हुई चोरियों की वारदातों से ऐसा लगा की पूरी रात भर शहर चोरों के हवाल रहा, जिसके चलते शहर में सक्रिय चोरों ने शराब की दुकान, सूने मकान समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गये।
जानकारी के मुताबिक गंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी के समीप महावीर कॉलोनी के सामने विजय चाली बल्ली के गोदाम में बीती रात चोरों ने अपने हाथों का हनुर दिखा दिया। पुलिस से बैखोप* होकर चोरों ने गोदाम के शटर का ताला तोडकर अंदर रखी नगदी के साथ दूसरा सामान समेट लिया। चोर इस गोदाम से चोरी से संतुष्ट नहीं हुये उन्होंने आस पास की दो दुकाने के भी ताले तोडकर सामान समेटा।
इसी प्रकार पुष्कर रोड निवासी राजेश के सूने मकान के अज्ञात चोरों ने ताले तोडकर मकान में रखी 50 हजार रुपये की नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पर साथ साप* कर गये। जानकारी के अनुसार राजेश अपने परिवार के साथ अजमेर से बाहर गया हुआ था और उसने अपने मकान पर ताला लगा रखा। शातिर चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुये चोरों ने मकान के ताले तोडकर पूरे मकान को खंगाल डाला और मकान में रखे सोने चांदी के जेवरात, जिसमें सोने की अंगूठिया, चांदी की पायजेब, सोने की चेन, सोने का हार, सोने के टाप्स समेत आलमारी में रखी 50 हजार रुपये की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी पुलिस गंज थाना पुलिस ने दावा किया है कि चोरों का पुलिस के हाथ सुराग लगा है, जल्द ही पुलिस चोरों को गिरफतार कर लेगी।
इसी तरह गुलाबबाडी श्रीनगर रोड स्थित शराब की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा कर गल्ले में रखे करीब दो हजार रुपये की नगदी समेत शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर गये।
शराब ठेकेदार राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पास में पडे खाली प्लाट से आकर सरिये से दीवार को तोडकर दुकान में प्रवेश किया ओर चोरों ने गल्ले में रखी एक हजार रुपये की रेजगारी समेत दस -दस के नोटो की एक गड्डी पर हाथ साप* कर गये। इसके साथ ही करीब 30 पेटियों में रखी शराब की बोतलों पर को भी लेकर चलते बने। जब सुबह दुकान का सैल्समैन दुकान पर पहुंचा तो वारदात को पता चला। ठेकेदार की शिकायत पर अलवरगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved