Post Views 1051
July 12, 2017
अजमेर। चलती ट्रेन से एक युवक बुधवार सुबह फुलेरा के समीप अचानक गिरने से घायल हो गया, जबकि बुधवार दोपहर करीब साढे 12 मदार रेलवे फाटक के समीप लाल जैन मंदिर के पीछे रेलवे ट्रेक पर आ रही रानीखेत एक्सप्रसे टे्रन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, दोनों घायलों का उपचार जवाहर लाल नेहरु हॉस्पीटल में उपचार करवाया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत चितांजनक बनी हुई है।
चलती रेलगाडी से गिरकर घायल हुए मकराना निवासी अरशद पुत्र(20) अब्दुल अजीज की पत्नी ने बताया कि उसका पति मार्बल फिटिंग की मजदूरी करता है। कोटा में मजदूरी अच्छी मिलने की जानकारी मिलने पर उसका पति अपने तीन अन्य साथियों के साथ कोटा जाने के लिए बुधवार सुबह श्री गंगानगर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था। अरशद की पत्नी ने बताया कि उसके पति को मकराना रेलवे स्टेशन पर छोडने के लिए गए अरशद के दोस्तों ने उन्हें फोन पर सुबह चार बजे सूचना दी कि अरशद टे्रन से गिर गया है, उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू हॉस्पीटल में भर्ती करवाया है। अरशद के एक साथी ने बताया कि अरशद के साथ ट्रेन में मुश्ताक, वाजिद खान तथा एक अन्य युवक सवार था। उनमें मुश्ताक व वाजिद घटना के बाद अगले स्टेशन पर टे्रन से उतर गए, जबकि तीसरा व्यक्ति कोटा पहुंच गया, वह कौन था उसका पता अरशद को होश आने पर चल सकेगा।
इसी प्रकार गुलाबबाडी मिस्त्री मोहल्ला संजय बस्ती में रहने वाले एक बंसत नामक युवक बुधवार को मदार चुकी नाका रेलवे प*ाटक के समीप लाल जैन मंदिर के पीछे रेलवे टे्रक पर आई रही रानीखेत एक्सप्रसे की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। क्षेत्रवासी संजय भट्ट ने बताया कि बिजयनगरन निवासी बसंत कुमार अपने ननिहाल गुलाबबाडी मिस्त्री मौहल्ले में रह रहे बसंत कुमार बुधवार को अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसे लोगों की मदद से तुरंत जवाहर लाल नेहरु हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने उपचार देकर उसे घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि टे्रेन के चालत की सूझबूझ के चलते बंसत की जान बच गई अन्यथ एक बडा हादसा हो जाता। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved