Post Views 991
July 12, 2017
अजमेर- आरपीएससी के नवनियुक्त चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि आयोग परीक्षाओं के संचालन व साक्षात्कार में पूरी तरह से गोपनीयता के साथ पारदर्शिता को अपनाया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, परीक्षा परिणाम समय पर निकालने के प्रयास किए जाएंगे। नवनियुक्त चेयरमैन शर्मा ने बुधवार को अपने सिविल लाइन निवास पर गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के स्वागत के बाद यह बात कही। चेयरमैन शर्मा ने कहा कि आयोग समय-समय पर नवाचार करेगा। इस दरम्यान महर्षि गौतम शिक्षण शोध संस्थान अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, मंत्री राजाराम गौतम, उपाध्यक्ष सावित्री प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष केके जोशी, महर्षि गौतम मंदिर व छात्रावास अध्यक्ष किशनगढ के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, सरेराह के रिपोर्टर बालकिशन शर्मा, संतोष तिवाडी, सत्यनारायण गौतम, कैलाशचंद जाजडा व नवयुवक मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा सहित कई गुर्जर गौड समाज के प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त आरपीएससी चेयरमैन शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुंह मीङ्गा कर उनको अध्यक्ष बनने की बधाई दी।
महर्षि गौतम शिक्षण व शोध संस्थान भूणाबाय व गुर्जर गौड महासभा के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त चेयरमैन शर्मा का स्वागत कर समाज से जुडे विषयों पर चर्चा की। जिस पर आयोग अध्यक्ष शर्मा ने उनको समाज सेवा व उत्थान में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved