Post Views 811
July 12, 2017
अजमेर: राजस्थान पुलिस इंटर रेंज हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बुधवार को आरएसी ने बीकानेर रेंज को 3-1 से हराकर खिताब जीता। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर थी। मैच का निर्णय पैनल्टी स्ट्रोक के द्वारा हुआ जहां आरएसी ने दो गोल दागे और खिताब अपने नाम किया।
चन्दबरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ मैदान पर तीन दिवसीय राजस्थान पुलिस हॉकी के फाइनल मुकाबले में बीकानेर ने पहले क्वाटर में श्रवण सिंह द्वारा बनाए गोल से बढ़त बनाई। मध्यांतर के समय 0-1 से पिछडऩे के बाद आरएसी ने तीसरे क्वाटर में हीरा बहादूर के माध्यम से बनाए गोल से स्कोर को 1-1 पर लाकर खड़ा कर दिया। खेल के बाकी समय में कोई टीम गोल नहीं बना सकी। नियमानुसार पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से मैच का निर्णय निकाला गया जिसमें आरएसी के सुधीर व रामराज ने गोल बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। इस मैच के एम्पायर सत्यनारायण एवं देवेन्द्र झाला थे।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में बीकानेर ने जोधपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बीकानेर की इस जीत में जयराम एवं श्रवण ने 1-1 गोल बनाया। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आरएसी ने मेजबान अजमेर रेंज को 2-1 से हराकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई अपितु मेजबान टीम को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया। विजेता टीम की ओर से इंसाफ अली और हीरा बहादुर ने गोल बनाए जबकि अजमेर की ओर से एकमात्र गोल हरीश चौधरी ने बनाया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने विजेता टीमों को ट्रॉफियां एवं पदक प्रदान किए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवेन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भोलाराम, पुलिस उप अधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी, हाड़ीरानी के कमांडेंट भरतसिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक नंदकुमार शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया एवं आयोजन समिति से जुड़े एम्पायर, मेडिकल टीम को भी सम्मानित किया गया।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved