Post Views 901
July 12, 2017
सिटी रिपोर्टर- दरगाह से मोबाईल उड़ाने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 20 मोबाईल बरामद
ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वाले जायरीन की जेब साफ करने वाले दो शातिर जेबतराश दरगाह थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों जेबतराश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और इनके कब्जे से 20 मोबाईल भी जप्त किए गए हैं।
दरगाह थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह और आस-पास के क्षेत्र में जेबतराशी की बढ़ती वारदातों को लेकर टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के दौरान मध्यप्रदेश के सेदवा निवासी रणजीत सिंह और रतलाम निवासी अज्जू उर्फ शाबिर को दबोचा। दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने ख्वाजा साहब की जियारत करने आने की बात कही। जब सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने जेबतराशी की वारदातें कबूली। दोनों बदमाश नला बाजार स्थित राधेश्री होटल में रूके हुए थे। पुलिस ने होटल के कमरे में तलाशी ली तो वहां से 20 मोबाईल फोन बरामद हुए जो चोरी के थे। पुलिस ने मोबाईल जप्त कर दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved