Post Views 821
July 12, 2017
अजमेर। अमरनाथ बाबा के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों पर आतंकवादियों द्वारा जानलेवा हमला कर ८ तीर्थयात्रियों की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बुधवार को अजमेर के सभी हिन्दू संगठनों एवं संतों के साथ डाक बंगले से जिलाधीश दप*तर तक आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इन पर हत्याओं के विरोध में सम्पूर्ण हिन्दू समाज एवं संतों ने आत्मा से गहरी नाराजगी जताई।
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रपति को दिये गये ज्ञापन में कहा कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जावे, सेना को आतंकवाद को ज$डमुल से हटाने की खुली छूट जावे, मारे गये दर्शनार्थियों के परिजनों को २५-२५ लाख रूपये दिये जावे, घायलों को नि:शुल्क उच्चस्तरीय चिकित्सा एवं मुुुुआवजा प्रदान किया जाए एवं आतंकवादियों को कश्मीर में ज$ड से समाप्त करने हेतु ठोस कार्यवाही की जाए और आतंकवाद का समर्थन करने वालों व पत्थबाजों के विरूद्घ क$डी कार्यवाही की जावे। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर मंत्री लेखराज सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए सरकार को क$डी चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दू तीर्थ यात्रियों एवं सम्पूर्ण हिन्दू समाज के मान बिन्दुुुुओं की रक्षा हेतु क$डी कार्यवाही की मांग करता हूं, अन्यथा हिन्दू समाज की उदारता को उसकी कायरता कतई ना समझा जाये। हिन्दू समाज अपनी रक्षा करने में स्वयं सक्षम है ओर इतिहास गवाह है, जब जब हिन्दू समाज ने शस्त्र उठायें तब तब भारत भूमि से राक्षसी शक्तियों का सम्पूर्ण सफाया किया है और करते रहेंगे।
ज्ञापन देने वालों में नरसिंग मंदिर के मंहत श्यामसुंदर चरण देवाचार्य, सीताराम मंदिर के सत्यनारायण दास, विहिप के केन्द्रीय मंत्र्ी आनंद गोयल, बजरंग दल महानगर संयोजक पं. किशन शर्मा, महानगर अध्यक्ष सरदारमल जैन, सहमंत्री कैलाशसिंह भाटी, संजय तिवा$डी, विभाग अध्यक्ष आनंद अरो$डा, उपाध्यक्ष सत्यनारायण भंसाली, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि शर्मा, पार्षद संतोष मौर्या, पार्षद विजयलक्ष्मी, संतोष चौहान, प्रांत सह संयोजिका अल्का गौड, नीना शर्मा, भारती श्रीवास्तव, सावित्र्ी शर्मा, मनीष शर्मा, कल्याण गुर्जर, राजू गुर्जर, भंवर साहू, महानगर संचालक सुनीलदत्त जैन, कंवल प्रकाश किशनानी, मोहन तुलसियानी, मोहनलाल खण्डेलवाल, गौरव भाटी, गौरव टांक, अनिल नरवाल, नितेश आत्रे, रामबाबू शर्मा, अजय, रचित कच्छावा, रोहित यादव, राजीव भारद्वाज, विकास गुर्जर, करणी सिंह आदि प्रमुख कार्यरता इस दौरान उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved