For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103023417
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर में होटल नाज अग्निकांड प्रकरण, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने ली घटना की जानकारी |  Ajmer Breaking News: भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी एवं रोहिंग्यों को शहर से बाहर करने के विषय में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। |  Ajmer Breaking News: गुरुवार सुबह डिग्गी बाजार इलाके में होटल नाज में लगी आग, कुछ ही मिनट में आग ने लिया भीषण रूप, होटल में ठहरे चार जायरीन की हुई मौत, |  Ajmer Breaking News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज |  Ajmer Breaking News: , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह | 

अजमेर न्यूज़: श्रम कल्याण नीति का कार्मिक अधिकाधिक लाभ उठाएं मित्तल हाॅस्पिटल में हुई भविष्य निधि पर कार्मिक जागरुकता संगोष्ठी

Post Views 961

July 12, 2017

अजमेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहायक आयुक्त (भविष्य निधि) सुरेश चोधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की श्रम कल्याणकारी नीतियों का कार्मिकों को अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। श्रम कल्याण नीतियों में प्रदत्त प्रावधानों के तहत कार्मिक आवास, शिक्षा, चिकित्सा एवं मांगलिक कार्य सुगमता से पूर्ण कर सकते हैं।

चोधरी बुधवार को मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सभागार में भविष्य निधि पर कर्मचारियों की जागरुकता संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के रूप में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हुआ है। यह योजनाएं कर्मचारियों के आड़े वक्त में सुरक्षा कवच के रूप में संबल का काम करती हैं। पर्याप्त जानकारी के अभाव में कार्मिक इसका अपेक्षित लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। चोधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना कर्मचारियों के स्वयं के घर का सपना साकार करने के लिए बेहतर है। इसमें दस या इससे अधिक कर्मचारी सोसायटी बनाकर अनुदान का लाभ पा सकते हैं। बैंकों से आवास ऋण हेतु भविष्य निधि से सीधी ईएमआई का भुगतान करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि आवास ऋण  ईएमआई भुगतान भविष्य निधि से कराए जाने पर ब्याज दर में भी छूट मिलती है। चोधरी ने कहा कि पेंशन योजना और भविष्य निधि अग्रिम योजना अन्तर्गत कर्मचारियों को राशि उपलब्ध कराने के कई प्रावधान हैं। परिवार में विवाह आदि मंगल कार्य के लिए भी कर्मचारी भविष्य निधि से राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को भविष्य निधि अग्रिम योजना की भी विस्तार से जानकारी दी और उनकी जिज्ञासा को दूर किया। चोधरी ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे भविष्य निधि से आधार नम्बर को लिंक कराएं। इससे वे आॅन लाइन ही अपने पीएफ में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपडेट रह सकते हैं। इस मौके पर भविष्य निधि निरीक्षक एन के गुप्ता तथा पी डी बुनकर ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। 

संगोष्ठी के प्रारम्भ में मित्तल हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने सहायक आयुक्त भविष्य निधि सुरेश चैधरी का बुके भेंट कर स्वागत किया। संगोष्ठी का संयोजन प्रबन्धक जनसम्पर्क संतोष गुप्ता ने किया। अंत में कार्मिक अधिकारी अनिल कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में करीब 150 कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल थे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved