Post Views 1521
July 12, 2017
सिटी रिपोर्ट।
गुरुवार की देर रात गुलाबबाड़ी क्षेत्र में स्थित एक शराब की दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों ने दुकान के पास खाली पड़े प्लॉट से आकर सीरए से दीवार को तोड्क़र दुकान के अंदर घुसने की जगह बना ली। चोरों ने गल्ले में रखी एक हजार रुपए की रेजगारी सहित दस केनोटों की गडडी पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही लगभग 30 पेटियों में रखी शराब की बोतलों को भी लेकर चलते बने। सुबह जब ठेकेदार दुकान पहुंचा तो उसने माथ्ज्ञा पकड़ लिया। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved