Post Views 1171
July 12, 2017
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता राजीव भारद्वाज की अगुवाई में ें शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लॉ कॉलेज में हुए प्रदर्शन के बाद भारद्ववाज ने कहा कि लॉ कॉलेज में पहले से ही शिक्षकों की कमी बनी हुई है। वहीं शिक्षा विभाग मौजूदा शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्ति पर दूसरे कॉलेजों में भेज रहा है। इससे न सिर्फ पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर भी असमंजस बना हुआ है।
दूसरी और कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों की मांग सही है लेकिन इस मांग को कॉलेज प्रशासन पूरी नहीं कर सकता है। शिक्षकों की नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति का काम शिक्षा मंत्रालय का है। ऐसे में विद्यार्थियों के ज्ञापन को मंत्रालय भिजवाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved