Post Views 801
July 11, 2017
सिटी रिपोर्टर- भारत विकास परिषद ने बेटी बचाओ अभियान के अन्र्तगत मंगलवार को बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का अस्पताल में जाकर सम्मान किया। यह सम्मान पाकर प्रसुताएं भी फूली नहीं समाई।
भारतीय विकास परिषद की प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी डाॅ कमला गोखरू ने बताया कि बेटियां प्रकृति से ही सृजनशील होती है और समाज को बेटियों की बहुत आवश्यकता है। इसके चलते समाज के लोगों को अभियान के जरिए बेटियों का महत्व समझने की सीख दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर स्थित सेटेलाईट अस्पताल और ब्यावर रोड स्थित संत फ्रांसिस अस्पताल में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया गया और बेबी किट प्रदान किए गए। यह सम्मान पाकर माताएं भी गदगद हो गई। उन्होंने भी बेटी का पूरा ध्यान रखकर अच्छी शिक्षा दिलवाने का प्रण किया। इस दौरान डॉ सुरेश गाबा,सुबोधजैन, विभोर गर्ग,अनिल शर्मा, डॉ राधेश्याम अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, मोनिका आजाद, विनोद बंसल सहित कई लोग मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved