Post Views 781
July 11, 2017
अजमेर। कुख्यात गेगस्टर आनन्दपाल एनकाउन्टर मामले में बुधवार को नागौर जिले के सांवराद गांव में आयोजित राजपूत समाज की हुंकार रैली एवं श्रदांजली सभा को लेकर अजमेर पुलिस ने भी व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किये । हुंकार रैली के चलते जिले की शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो इस के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।
आनन्दपाल के पैतृक गाँव सांवराद में राजपूत और रावणा राजपूत समाज की हुंकार रैली में अजमेर से भी बडी संखया में लोगो के जाने की खबर के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ है। अजमेर एसपी राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपने कक्ष में जिले के सभी एडिशनल एसपी और सी ओ की बैठक लेकर हुंकार रैली के सम्बन्ध में मिल रही जानकारियो की समीक्षा की। साथ ही सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये बताया जा रहा है कि हुंकार रैली में जाने वालो पर पुलिस की कडी निगाहें रहेंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved