Post Views 1501
July 11, 2017
अजमेर। राजस्थान कपडा व्यापार महासंघ एवं जीएसटी संघर्ष समिति के द्वारा भारत सरकार द्वारा कपडे पर जीएसटी ५ प्रतिशत लगाने के विरोध में मंगलवार को सभी व्यापारियों काली पट्टी बांधकर विरोध जताया साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुलता जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान नया बाजार, पुरानी मंडी, आगरा गेट, मदार गेट, केसरगंज, डिग्गी बाजार, नला बाजार, जयपुर रोड, पुलिस लाईन रामगंज, दरगाह बाजार धान मंडी के सभी व्यापारी द्वारा नया बाजार चौपड पर ११ बजे केन्द्रीय वित मंत्री अरूण जेटली का पुतला जलाया और व्यापारी अपने हाथों पर काली पटिृटया बांध कर पहुंचे।
प्रवक्ता राजकुमार गर्ग ने बताया कि पुतला दहन के पश्चात संघर्ष समिति द्वारा केन्द्र सरकार के द्वारा लागू काला कानून जीएसटी को लेकर कडी नाराजगी जताई और इस कानून की पेचीदगियों को लेकर कडी भत्र्सना की। समिति द्वारा शीघ्र ही केन्द्र सरकार को सद्बुद्घि देने के लिए ब$डे स्तर पर सद्बुद्घि यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। यज्ञ का स्थल शहर के बीचोबीच होगा।
युवा नेता कमल गंगवाल ने केन्द्र सरकार की हठधर्मिता व रवैये को लेकर क$डी आलोचना की और उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र में पांच साल में चुनाव प्रणाली है। और सरकार के कार्यकाल लभगग दो साल बचा है सरकार चाहे जो हिटलरशाही कर लें जब जनता और व्यापारी सत्ता पर बैठाती है तो स$डक का रास्ता भी दिखा सकती है।
श्रीअजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने उपस्थित व्यापारियों को आन्दोलन में पूर्ण रूप से भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया और व्यापारी के साथ किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो महासंघ उनके साथ खडा है।
प्रकाशचंद जैन, शान्तिलाल जैन, टीकमचंद बोहरा, प्रभात चंद गोधा, दिलीप सिंघल, दीपक लाधवानी, किशन गुप्ता, कपित पोखरणा, निर्मल सिंघल, दिलीप सिंघल, अशोक छाजेड, राजेश जैन, विजय गर्ग, नवनीत सिंघल, मनमोहन जैन, चेतन सिंघल, अंशु सिंघल, राधेश्याम गर्ग, सुरेश कुमार, विष्णु कुमार नरेश कुमार, प्रेम प्रकाश गोयल, विष्णु भाटी, मिलापचंद सचेती, चन्द्र कुमार पोरवानी, सत्यनारायण गोयल, राजकुमार सोमानी, राजकुमार पाटनी, कमल बारोलिया, मोहनदासय, मोतीलाल, राजेश छत्तोमल, सहित सैकडो व्यापारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved