Post Views 1131
July 11, 2017
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ठगों ने अपना अगला शिकार सरवाड़ तहसील के रहने वाले एक किसान को बनाया है। एक प्रतिष्ठित अखबार में एक कंपनी का विज्ञापन पढऩे के बाद उक्त किसान ने अपनी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाने के लिए संपर्क किया। कंपनी के नाम पर ठगी करने वालों ने किसान को 20 हजार रुपए बैंक में जमा कराने के लिए कहा। ठगों ने बदले में मोबाइल टॉवर लगाने सहित किसान के खाते में एक लाख रुपए जमा करवाने के लिए आश्वस्त कर दिया। किान ने ठगों की बातों में आकर 20 हजार रुपए जमा करा दिए। इस बात को छह साल बीत चुके हैं न तो किसान को उसके 20 हजार रुपए वापस मिले और न ही उसके खेत में कोई मोबाइल टॉवर लगा। अब किसान अपना दुखड़ा सुनाने के लिए पुलिस कप्तान के पास पहुंचा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved