For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102985371
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर में होटल नाज अग्निकांड प्रकरण, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने ली घटना की जानकारी |  Ajmer Breaking News: भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी एवं रोहिंग्यों को शहर से बाहर करने के विषय में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। |  Ajmer Breaking News: गुरुवार सुबह डिग्गी बाजार इलाके में होटल नाज में लगी आग, कुछ ही मिनट में आग ने लिया भीषण रूप, होटल में ठहरे चार जायरीन की हुई मौत, |  Ajmer Breaking News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज |  Ajmer Breaking News: , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह | 

अजमेर न्यूज़: हाईकोर्ट ने जारी किये भगवंत युनिर्वसिटी के चेयरमैन अनिल सिंह के नोटिस

Post Views 1501

July 10, 2017

अजमेर।  राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक माहेश्वरी ने भगवंत युनिर्वसिटी के चेयरमैन अनिल सिंह  व सह आरोपित वसुधा देवराज के नोटिस जारी कर चार सप्ताह में उपस्थिति के लिये आदेश पारित किये है। 

न्यायाधीश के समक्ष परिवादिया पीडिता ने अजमेर अतिरित्त सेशन न्यायाधीश महिला उत्पीडन की पीठासीन अधिकारी अनु अग्रवाल के निर्णय १४सितम्बर २०१५ जिसमें आरोपी अनिल सिंह व वसुधा देवराज को धारा ३४२,३८४,३५४,३७६/५११आईपीसी के आरोपों से दोषमुत्त किया था, के विरुद्घ उच्च न्यायालय जयपुर से अपील की थी। पीडता के वकील वैभव जैन ने बताया कि अधिनस्थ न्यायालय ने आरोपियों को बरी कर दिया था, जिस निर्णय से पीडीता कतई संतुष्ट नहीं थी। जिस कारण से पीडता द्वारा निर्णय के विरुद्घ अपील कराई गई थी। तथ्यनुसार २५नवम्बर २०११ को पीडता द्वारा क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस में उपस्थित होकर एक मुकदमा संख्या ३२५/१२अंतर्गत धारा ३५४,३४२,३७६/५११, १२०बी भादसं के तहत दर्ज कराया गया था कि युनिर्वसिटी के चेयरमैन अनिल सिंह ने पीडता की पस माप करने के ऐवज में पीडता को अपने घर बुलाकर बलात्कार करने का प्रयास किया था तथा पीडिता के साथ छेडछाड की थी। उत्त* कृत्य मेंं होस्टल वार्डन वसुधा देवराज ने पीडता को बहला-पुसलाकर अनिल सिंह के घर ले जाकर उत्त उपराध में साथ दिया था। पुलिस द्वारा उत्त प्रकरण में दोनों आरोपी गणों  गिरपतार किया था तथा नौ महिने तक मुख्य आरोपी अनिल सिंह जेल में रहा था। जिसका विचारण अतिरित्त सेशन न्यायाधीश महिला उत्पीडन कोर्ट में चला था और जहां से आरोपीगण को बरी किया गया था। 

फेसले से असंतुष्ट परिवादिया ने अपने वकील वैभव जैन व राजेन्द्र सिंह तंवर के मार्पत उच्च न्यायालय में अपील की थी। जहां तर्को से सहमत होकर न्यायाधिपति ने दोनों आरोपी के ४सप्ताह में उपस्थिति के नोटिस जारी कर दिये। जिसकी आगे सुनवाई चार सप्ताह के बाद हाईकोर्ट में यथावथ चलेगी।

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved