Post Views 841
July 10, 2017
अजमेर। शहर की शिक्षण संस्थाओं में पढने वाले नौनिहालों को उनके अभिभावकों से मासिक किराया लेकर स्कूल लेजाने व स्कूल की छुट्टी के बाद पुनः बच्चों को घर छोडने के लिए शहर की सडकों पर दौडने वाली वैन के चालकों के खिलाफ यातयात नियमों का सख्ती से पालन करने के विरोध में पिछले दो दिनों से हडताल पर चल रहे वैन चालकों ने सोमवार को जिला यातयात पुलिस उपअधिक्षक प्रीति चौधरी से वार्ता करने के बाद अपनी हडताल को समाप्त कर दिया ।
इससे पूर्व सोमवार सुबह शहर के चार से पांच सौ वैन चालक शहर कांग्रेस के नेतृत्व में रैली के रुप में जिला यातयात पुलिस थाने पहुंचे और यातयात पुलिस उपअधीक्षक प्रीति चौधरी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
यातयात पुलिस उपअधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि वैन चालकों ने अपने कागजात पूरे करने के लिए चार दिन का समय मांगा था, जिसे स्वीकार कर लिय गया तथा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि इन चार दिनों में अपनी वैन के कागजात वे पूरे करके यातयात पुलिस थाने में पेश करेंगे, कागजात पूरे पाए जाने पर उन्हं यातयात पुलिस द्वारा प्रमाण पत्रा दिया जाएगा जिसे वे हमेशा अपनी वैन में रखेंगे।
चौधरी ने बताया कि वैन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी वैन में बच्चों को सीट टू सीट बैठाएंगे तथा सीट बढाने की उनकी मांग को खारिज कर दिया गया है, यदि वैन में क्षमता से अधिक बच्चे जांच के दौरान पाए गए तो उन वैन चालकों के खिलाफ सख्त कायवाही की जाएगी।
चौधरी ने बताया कि इसके अलावा स्कूली बच्चों को वैन में स्कूल छोडने वाले वैन चालकों को नियमानुसार गणवेश में रहना होगा, यदि बगैर वर्दी वैन चलाते हुए वैन चालाक को पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कायवाही की जाएगी। सीओ ट्रेफिक चौधरी ने बताय्ाा कि वैन को ड्राइव करते समय किसी वैन चालक को शराब या अन्य किसी नशीले पदार्थ का सेवन किए हुए पाया गया तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिय्ाा जाएगा तथा उसे यातयात विभाग से रद्द करने की अनुसंशा की जाएगी, ताकि बच्चों की सुरक्षा तय हो सके।
सोमवार सुबह वैन चालकों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, कांग्रेस नेता हेमन्त भाटी, पूर्व विधाय्ाक डॉक्टर राजकुमार जयपाल, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर, पार्षद द्रोपदी देवी, वैन चालक एसोसिएशन के अध्यक्षक मून मैसी व सैंकडों वैन चालक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved