Post Views 1201
July 10, 2017
अजमेर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में पापड़ आचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण के समापन समारोह में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बी.बी.खरबंदा ने प्रशिक्षणर्थियों को संबोधित कर स्वरोजगार की राह में आगे बढ़ने के लिए हौसला प्रदान किया।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक सीमा खन्ना ने बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वाधान में पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बी.बी. खरबंदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि खरबंदा द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद देते हुए अपने परिवार से आरसेटी तक आये जिससे महशूस होता है, कि आप वास्तव में उद्यमी बनेगें। नाबार्ड के माध्यम से स्वयं सहायता समूह बनाकर उनके उत्पाद को मार्केट तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। बैंक में छोटी छोटी बचत कर बैंक से 12 रूपये एवं 330 रूपये की राशि देकर प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़कर योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान किये गए।
इस दौरान सहायक एकल खिड़की के स्टेट प्राॅजेक्ट काॅडिनेटर आनन्द एवं जिला प्राॅजेक्ट काॅडिनेटर जोसफिन एवं दक्ष प्रशिक्षिका सम्पत राठौड तथा संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ उपस्थित थे। मुख्य अतिथी द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved