Post Views 761
July 10, 2017
अजमेर| कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय लोको खेल मैदान पर कांग्रेस कार्यकर्ता व कांग्रेस पार्षदों के मध्य 20-20 ओवर का मैच खेला गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम की जोरदार जीत हुई
कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस शहर अध्य्क्ष विजय जैन,कांग्रेस नेता हेमंत भाटी,पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल थे।
शैलेश गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 163 रन का लक्ष्य पार्षद टीम के लिये रखा जिसके मुकाबले इनकी पूरी टीम मात्र 93 रन ही बना के आउट हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये मैच 70 रनों के बड़े स्कोर से जीत लिया।
मैच में मैन ऑफ मैच महेंद्र कटारिया, बेस्ट बॉलर संजय यादव,बेस्ट फील्डिंग उमेश शर्मा को दिया गया।
पार्षदों की टीम के कप्तान सुनील केन व कांग्रेस जन के कप्तान शैलेश गुप्ता थे।
टीम में निमेश चौहान, अंकुर त्यागी,बाबर खान,कार्तिक सेठी,रईस भारती, नुकुल खंडेलवाल, नीरज यादव,हेमंत थोमरे, शिवराज भड़ाना,दिनेश के शर्मा मनोज बेरवा,ललित वर्मा राकेश धाभाई,काकू,कैलाश कोमल ,टोनी,समीर शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दे के समानित किया गया।आखिर में बलराम शर्मा, रवि शर्मा, श्याम प्रजापति,महेश भाटी,निमेश चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved