Post Views 1171
July 10, 2017
अजमेर। शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने वाले जायरीनों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके लिये नहाने की व्यवस्था आनासागर पर की जाए।
आनासागर जायरीनों की आस्था का केन्द्र है, इसमें सभी धर्मों के लोगों की आस्था पिछले कई वर्षों से जुडी हुई है, मान्यता के अनुसार बाहर से आने वाले जायरीन आना सागर में नहाकर ही ख्वाजा साहब के दर्शन करने को जाते हैं व नमाज पढते हैं। जिस तरह से गंगा नदी पवित्र मानी जाती है, उसी तरह से जायरीन के लिए आना सागर का पानी भी पवित्र व महत्वपूर्ण है। ब्रह्मा की नगरी पुष्कर राज में यात्रियों के नहाने के लिए पुंं*ड बना कर व्यवस्था की गई है, उसी के अनुरूप में आनासागर में भी कुंड की व्यवस्था की जाए ताकि जायरीन की भावनाओं की कद्र हो सके। इन परिस्थितियों को देखते हुए, जिला प्रशासन से मांग है कि उक्त जायरीन के नहाने की उचित व्यवस्था आनासागर स्थित उक्त घाट में नहाने हेतु सुरक्षित कुंड बनाकर करें ताकि जायरीन को नहाने में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिले। इस हेतु कुंड में चेन की व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्था करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, गोरा गरीबा कमेटी, नेशनल फ्यूचर पार्टी, तथा अन्य संगठनों ने जायरीनों के नहाने हेतु व्यवस्था की मांग की है। मांग करने वालों में नूर मोहम्मद, दिलीप सामनानी, सैयद मोमीन चिश्ती, बजरंग लाल साहू, सरदार भजन सिंह पूर्व पार्षद दिलीप सिंह राङ्गौड, रुस्तम अली घोसी, हुमायु खान, जरार अहमद, पुरुषोत्तम सोनी, असलम अली घोसी, राजेश चौरासिया, पप्पू कुरैशी, फखरुद्दीन शाह, रमेश लालवानी, दिलीप सामतानी, चेतन, गुफरान, एडवोकेट इज्जत खान, अजीत अब्बासी आदि शामिल हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved