For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102984615
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर में होटल नाज अग्निकांड प्रकरण, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने ली घटना की जानकारी |  Ajmer Breaking News: भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी एवं रोहिंग्यों को शहर से बाहर करने के विषय में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। |  Ajmer Breaking News: गुरुवार सुबह डिग्गी बाजार इलाके में होटल नाज में लगी आग, कुछ ही मिनट में आग ने लिया भीषण रूप, होटल में ठहरे चार जायरीन की हुई मौत, |  Ajmer Breaking News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज |  Ajmer Breaking News: , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह | 

अजमेर न्यूज़: भामाशाहों और देहदान का संकल्प पत्र भरने वालों का भी सम्मान किया गया

Post Views 801

July 10, 2017

अजमेर। महावीर इंटरनेशनल की अजमेर जोन कांप्रे*स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना के साथ प्रारम्भ हुआ।

अजमेर जोन के सचिव वीर संजय धारीवाल द्वारा अजमेर जोन के विभिन्न केंद्रों द्वारा गत वर्ष में किए गए विभिन्न सेवा कार्यों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

महावीर इंटरनेशनल के गत २७वें अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन जो पुष्कर अजमेर में विगत ७ व ८ जनवरी को सम्पन्न हुआ था, उसमें उत्कृष्ट कार्य कर उसको सफल बनाने वाले लगभग १२५ सदस्यों को सम्मानित किया गया।  मरणोपरान्त अपनी देहदान का संकल्प पत्र भने वाले विमल कुमार लोढा, ज्योत्सना लोढा, जब्बरमल रांका, इनकी माता भँवरी देवी राँका, वृत्तिका शर्मा को सम्मानित किया गया।

अपनी आयु के ७५ वर्ष पूर्ण करने वाले घनश्यामदास काबरा, गोप.एस. मिरानी, सिरेह कँवर बापना का भी सम्मान किया गया। इसी प्रकार से शादी के ५० वर्ष पूर्ण करने वाले वीर प्रकाशमल लोढा - संतोष लोढा, चन्द्र प्रकाश जैन - सुशीला, देवीलाल - कौशल्या को भी सम्मानित किया गया, इन्होंने भी परस्पर माल्यार्पण कर अपनी पुरानी यादे ताजा की।

महावीर इन्टरनेशनल के पीडित मानवता की सेवा के विभिन्न कार्यों में जिन दानदाताओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, उनमें कैलाश देवी उपाध्याय, पी.के. बोगावत, पुष्पा लोढा, अनिल कुमार लोढा, डॉ. पंकज तोषनीवाल, एच एम जैन, पदमा मेहता, प्रकाशचन्द खाबिया, एकता जैन आदि को भी स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

महावीर इन्टरनेशनल के प्रोजेक्ट्स में सहायता देने वाले डॉक्टरों में डा. आर.के. गोखरू, डॉ. एम.जी. अग्रवाल, डॉ. आनन्द अग्रवाल, डॉ. राकेश पोरवाल, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. भरत शर्मा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के ग्रीन इण्डिया-क्लीन इण्डिया प्रोजेक्ट के डायरेक्टर जी.एस. सिंघवी ने पानी संरक्षण पर विषेष बल दिया। इस अवसर पर ’बन्धुत्व’ नामक प्रकाशित स्मारिका-२०१७ का विमोचन किया गया। इस पत्रिका में अजमेर के सभी पांच केन्द्रों के सदस्यों के नाम, मो. नम्बर, एड्रेस की फोटो सहित सूचना भी प्रकाशित की गई है। इसके अतिरिक्त इस पत्रिका में समसामयिक विषयों पर रचनाऐं भी प्रकाशित की गई हैं।

इस अवसर पर अजमेर जोन में स्थित ब्यावर के दो नये केन्द्रों की स्थापना के अवसर पर चार्टर प्रदान किया गया। महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया प्रोजेक्ट कन्वीनर पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय सिंह बापना के मुख्य आतिथ्य और वीर अशोक कुमार गोयल, जोन अध्यक्ष की अध्धक्षता में आयोजित किया गया। इसमें महावीर इन्टरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर पुरुषोत्तम भण्डारी, उपाघ्यक्ष वीर विनय शर्मा, कोषाघ्यक्ष वीर गोपाल मेहता विशिष्ट अतिथि थे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved