Post Views 801
July 10, 2017
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के लॉयनेस क्लब प्रान्त ३२३३ ई २ के प्रान्तीय सतरंगी कार्यक्रम की घोषणा प्रान्तीय पदाधिकारियो ने एक सादे समारोह में की।
प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि इन कार्यकर्मो पर अमल करते हुए कार्य करने से लायंस क्लब के संस्थापक मेलविंन जोन्स के विचार एवम आदर्शो की पालना करना है । उप प्रान्तपाल डॉ. डी एस चौधरी ने कहा कि सतरंगी कार्यक्रम की तरह ही लायनवाद में भी सात रंगों का संगम है, जिसे सेवा कार्य करते हुए हमें मानसिक शांति एवम संतुष्टि मिलती है । विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए बहुप्रान्त ३२३३ के सचिव बलवीर साहनी ने कहा कि इन कार्यकर्मो से आमजन से जुडाव होने से लायनवाद की सेवा भावना को बढावा मिलेगा। पूर्व प्रान्तपाल सुरेश गोयल ने कहा कि उक्त सभी सेवा कार्यो में सरकार एवम प्रशासन की भी प्राथमिकता है, अत: इन सभी कार्यो में सरकारी तंत्र को भी शामिल करें।
इस अवसर पर संम्भागीय अध्यक्ष शशिकांत वर्मा, लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय कोषाध्यक्ष नयना सिंह, संम्भागीय अध्यक्ष प्रमिला राठौड, क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा, महेंद्र जैन मित्तल, राजेन्द्र गांधी, अशोक टांक, मनीष बंसल, सुरेंद्र मित्तल, राजेन्द्र ठाडा, अंशु बंसल सहित विभिन्न क्लब के पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद थे। महावीर इंटरनेशनल की अजमेर जोन कॉन्प्रेंस संपन्न
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved