October 7, 2018
October 7, 2018
October 7, 2018
October 4, 2018
राजस्थान न्यूज़: अजमेर, 04 अक्टूबर। डॉटर्स आर प्रीशियस अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बेटी पंचायत का आयोजन ग्राम पंचायतो पर किया जा रहा है। इसके तहत आमजन को बेटिया अनमोल है का संदेश दिया गया। पूर्व में चार चरणों में माह सितम्बर मे 168 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर 15675 लोगों को बेटिया अनमोल है का संदेश दिया गया।
October 4, 2018
राजस्थान न्यूज़: जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक किशोर कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नमित मेहता, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार योगी, तहसीलदार ओम प्रकाश सोनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन एम.एल.नेहरा, जिला आबकारी अधिकारी भगवत सिंह राठौड़, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अंजली राजोरिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त एन.एल.राठी, सचिव हेमंत स्वरूप माथुर, अधिशाषी अभियंता श्न सिंह चौधरी, किशनगढ़ के उपखण्ड मजिस्ट्रेट महेश चंद मान, भिनाय के उपखण्ड मजिस्ट्रेट नंदकिशोर राजोरा, नसीराबाद के उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुकेश चौधरी, नसीराबाद के तहसीलदार बाबूलाल यादव, ब्यावर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुरेश चौधरी, तहसीलदार मूलचंद मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण तथा जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
October 4, 2018
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री देवनानी ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में जिले की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित करने की शुरूआत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अगुवाई में राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में ऎतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। हमने जब काम करना शुरू किया उस समय प्रदेश में शिक्षा की स्थिति दयनीय थी। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहते थे। हमने इन स्थितियों को चुनौती की तरह लिया और आज परिणाम सबके समक्ष है।
October 3, 2018
October 2, 2018
October 2, 2018
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved