Post Views 1021
October 7, 2018
अलवर. बड़ौदामेव इलाके के रहने वाले एक नाबालिग छात्र को चोरी का आरोप लगाकर पहले घर में बंधक बनाकर उलटा लटकाया गया। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में सीरिंज से पेट्रोल डाला गया।
पुलिस ने आरोपों की पुष्टि होने पर शनिवार को मुख्य आरोपी जाफर खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने नसोपुर के रहने वाले आरोपी को जेल भेज दिया।
बड़ौदामेव कार्यवाहक थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि एक नाबालिग छात्र के पिता ने 2 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 15 वर्षीय बेटा गांव से बड़ौदामेव में जाफर खान की दुकान से कपड़े खरीदकर लाया था। कपड़े पसंद नहीं आने पर वह बदलने के लिए फिर उस दुकान पर पहुंचा। इस दौरान दुकान मालिक जाफर ने गल्ले में से 500 रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की।
इसके बाद छात्र को बाइक पर बैठाकर गांव इमलाड़ी ले गए। यहां बरकत ने अपने घर में छात्र को कमरे में बंधक बनाकर रखा। साथ ही तीनों आरोपियों ने चोरी उगलवाने के लिए पहले तो उलटा लटकाकर छात्र की पिटाई की, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में सिरिंज से पेट्रोल डाला।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved