Post Views 821
June 29, 2017
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी कृष्णा आर उर्स को पेरू में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है. वर्ष 1986 से सेवा में रहे अमेरिकी राजनयिक उर्स इस समय मैड्रिड में अमेरिका के प्रभारी हैं. वहां वह मिशन के उपप्रमुख भी रहे हैं.
विदेश मंत्रालय की तीन दशक की सेवा के दौरान उर्स ने आथर्कि मुद्दों पर विशेष दक्षता हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अमेरिका के एंडियन क्षेत्र में विस्तारित नीतिगत अनुभव हासिल किया हैं. मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वह सात अमेरिकी दूतावासों में सेवारत रहने के अलावा वाशिंगटन, डीसी में वरिष्ठ नेतृत्व वाले पदों पर रह चुके हैं.
बता दें कि उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय से एमएस और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से बीएस की डिग्री ली है. वह हिंदी और तेलुगू के अलावा धाराप्रवाह स्पेनिश बोल लेते हैं.
इससे पहले निक्की हेली को अमेरिकी राजदूत पद के लिए चुना था राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत पद के लिए चुना था. अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तरके पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved