For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102336615
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आदर्श नगर थाने के पास मंच बना कर जोरदार स्वागत किया ।  |  Ajmer Breaking News: देश के सत्ताधीश कर रहे संविधान को तोड़ मरोड़ कर  हमले-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभात फेरी,1944 में मुंबई में लगी भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अधिकारी और जवानों को दी श्रद्धांजलि |  Ajmer Breaking News: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती आज |  Ajmer Breaking News: मेघवंश समाज की आम सभा रविवार को पुष्कर के बाबा रामदेव मंदिर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष डा० राजकुमार जयपाल की अध्यक्षता आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर गोवलिया गाँव के रहने वाले हिसार में तैनात बीएसएफ के 22 वर्षीय जवान सागर सिंह रावत को सैन्य सलामी के साथ बीएसएफ के जवानों ने उनके पैतृक गांव में विदाई दी । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर अंबेडकर सेवा समिति की और से अंबेडकर सर्किल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई |  Ajmer Breaking News: 14.04.2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय, अजमेर में अग्निशमन दिवस मनाया गया |  Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ग्राउंड रिपोर्ट, देखें चीन बॉर्डर पर कैसी है भारत की तैयारियां

Post Views 1001

June 29, 2017

पहली बार सिक्किम सरहद पर चीन अपनी दादागिरी पर उतरा हुआ है, लेकिन एक कड़वी हकीकत यह है कि गोवाहाटी से उत्तर पूर्व की ज्यादातर सड़के खस्ताहाल हैं. मसलन तवांग पहुंचने में सेना के जवानों को दो दिन लगते हैं. गोवाहाटी से तवांग तक जाने के लिए सिर्फ एक रोड है और वह भी खस्ता हाल है. खासतौर से भालुक पौंग से लेकर तवांग तक पहुंचने वाली सड़क पर लैंड स्लाइड के कारण जगह-जगह सेना की गाड़ियों के काफिले फंस जाते हैं. आजतक ने ग्राउंड ज़ीरो पर सरहद पर खस्ताहाल इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लिया.

ऐसा ही ख़राब हाल अरुणाचल में रेल का है. भालुक पौंग रेलवे स्टेशन अरुणाचल का आखिरी रेलवे स्टेशन है. अगस्त 2015 में गृहराज्य मंत्री किरन रिजीजू ने इसका उद्घाटन किया था. इसके आगे पटरियों की रफ़्तार रुक गयी है. हालांकि लंबे समय से चीन से लगने वाली सरहद तक रेल पहुंचाने की योजना है, लेकिन अभी तक रफ़्तार नहीं पकड़ पाई. हमनें अरुणाचल के इस आखिरी स्टेशन का जायजा लिया. स्टेशन मास्टर पीके गोस्वामी ने बताया कि यहां पर पूरे दिन में एक ट्रेन आती है.

चीन से निपटने के लिए बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार जरूरी

अरुणाचल प्रदेश के लगभग 90,000 वर्ग किलोमीटर भी भारत-चीन के बीच लगातार विवाद का विषय रहा है. अरुणाचल प्रदेश के इस क्षेत्र को चीन दक्षिण तिब्बत से जुड़े होने का दावा करता है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का कुछ क्षेत्र भी विवाद में है. भारत के मुताबिक 1962 के युद्ध के बाद चीन ने उत्तरी जम्मू-कश्मीर के अक्साई चिन क्षेत्र के लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया है. सेना के आला अधिकारियों के मुताबिक चीन से निपटने के लिए बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार सबसे जरुरी है.

गुवाहाटी से तवांग तक वैकल्पिक रोड

चीन के खिलाफ तैयारी के तहत गुवाहाटी से तवांग तक एक और वैकल्पिक रोड चाहिए. बारिश के मौसम में भालुक पोंग से तवांग तक रास्ता बंद हो जाता है, जिसके लिए बाईपास सडकें बननी चाहिए. तवांग ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर डीएस कुशवाहा ने कहा कि चीन भारत से लगने वाली सरहद पर छह हवाई अड्डों के अलावा सैन्य विमान एवं समर्थन प्रणाली के विस्तार में लगा है. इसमें हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता, हवाई अग्रिम चेतावनी प्रणाली, सेंसर, एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल शामिल हैं.

इसके जवाब में भारत ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग, मेचुका, विजयनगर, तूतिंग, पासीघाट, वालांग, जाइरो में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाने का काम शुरू किया है. इन लैंडिग ग्राउंड बनाने में 720 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके साथ ही वायुसेना असम के चाबुआ और तेजपुर हवाई अड्डों पर सुखोई-30 एमकेआई विमान तैनात कर रहा है. सुखोई-30 एमकेआई कम से कम 15 मिनट में चीन सरहद की दूरी तय कर सकते है. हाल के सालों में भारत ने कैसे मूलभूत सुविधाओं का विकास तेज किया है.

साल 1962 की जंग में 862 सैन्य कर्मी हुए थे शहीद

चीन से लगने वाली सरहद पर तवांग से 100 किलोमीटर पहले न्युकमाडोंग में साल1962 में एक बड़ी जंग लड़ी गई थी. 18 नवंबर 1962 को ब्रिगेडियर होशियार सिंह के नेतृत्व में हुई जंग में चीन के साथ लड़ते हुए 862 जवान और ऑफिसर शहीद हुए थे. इनकी याद में न्युकमाडोंग में स्मारक बनाया गया है. नगा रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल विमलेश कुमार ने बताया कि गुवाहाटी से तवांग जाने के रास्ते में लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर बना जसवंत युद्ध स्मारक भारत और चीन के बीच साल 1962 में हुए युद्ध में शहीद हुए महावीर चक्र विजेता सूबेदार जसवंत सिंह रावत के शौर्य व बलिदान की गाथा बयां करता है. उनकी शहादत की कहानी आज भी यहां पहुंचने वालों के रोंगटे खड़े करती है और उनसे जुड़ी किंवदंतियां हर राहगीर को रुकने और उन्हें नमन करने को मजबूर करती हैं.

जसवंत सिंह तीन दिन तक अकेले ही चीनी सेना को चटाते रहे धूल

साल 1962 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए जसवंत सिंह की शहादत से जुड़ी सच्चाई बहुत कम लोगों को पता हैं. उन्होंने अकेले 72 घंटे चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और विभिन्न चौकियों से दुश्मनों पर लगातार हमले करते रहे. जसवंत सिंह से जुड़ा यह वाकया 17 नवंबर 1962 का है, जब चीनी सेना तवांग से आगे निकलते हुए नूरानांग पहुंच गई. इसी दिन नूरानांग में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई शुरू हुई और तब तक परमवीर चक्र विजेता जोगिंदर सिंह, लांस नायक त्रिलोकी सिंह नेगी और राइफलमैन गोपाल सिंह गोसाईं सहित सैकड़ों सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके थे.


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved