Post Views 801
June 25, 2017
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 के मोदीनगर पार्क में विधायक कोष से 10 लाख की लागत से बनने वाले टीन शेड व कमरे के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
डॉ. चतुर्वेदी ने भूमि पूजन कर पत्थर रखकर कमरे व टीन शेड कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में जनहित के अनेक कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़कें, सिवरेज व नालियां आदि कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड संख्या 31 के पार्षद भवानी सिंह राजावत, वार्ड 29 के पार्षद श्रीमती शारदा विजयवर्गीय के अलावा मंडल अध्यक्ष श्री पुष्कर शर्मा के अलावा गौरव विजयवर्गीय एव मोदीनगर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved