Post Views 821
June 25, 2017
जयपुर- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के तहत सीवरेज, ड्रेनेज सहित विभिन्न बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित ताजूशाह तकिया पर अमृत योजना की द्वितीय वर्ष गांठ पर 144.99 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीवरेज परियोजना के तहत शहर में 135 किमी लम्बी सीवर लाइनें एवं अग्रसेन नगर, ताजूशाह तकिया, लोहिया कॉलेज मैदान एवं सैनिक बस्ती में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर शहर को सीवरेज व ड्रेनेज से जोड़कर साफ-सुथरा बनाया जायेगा। उन्होंने शहर के पार्षदों से कहा कि वे अभियान चलाकर घर-घर सीवरेज कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीमारियों से दूर रहना है तो शहर को साफ-सुथरा बनाने में योगदान प्रदान करें।राठौड़ ने सीवरेज परियोजना से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे इस परियोजना का बेहतर निर्माण कर संचालित करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चारों प्लांट संचालन करने के साथ-साथ आगामी दस वर्ष तक सीवरेज परियोजना का प्रभावी रख-रखाव भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीवरेज परियोजना के तहत चूरू शहर में 8 हजार 765 सीवर कनेक्शन देकर 63 हजार 269 लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।वाटर ड्रेनेज परियोजना - ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत गाजसर गिनाणी का 6.33 करोड़ रुपये लागत से सुदृढ़ विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चूरू शहर में हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण के लिए 248.54 लाख रुपये की लागत से अग्रसेन नगर, गांधी नगर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, इन्द्रमणी पार्क एवं सैनिक बस्ती में छह पार्कों का विकास किया जायेगा।पट्टा वितरण - इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण अभियान के तहत 20 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए। उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि वे अभियान के तहत पट्टा वितरण कार्य में और अधिक तेजी लाएंं। पंचायती राज मंत्री ने शहर में संचालित 20 महिला स्वयं सहायता समूहाें को 10-10 हजार रुपये के रिवाल्विंग चेक प्रदान किये। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण अभियान के तहत 5 आवेदकों को भवन निर्माण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये। चूरू नगर परिषद के सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि सीवरेज परियोजना का निर्माण होने से शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर को पोलिथीन एवं कचरामुक्त बनाने के लिए आम व खास अपना कत्र्तव्य समझते हुए सहभागी बनें।समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण भी उपस्थित थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved