Post Views 881
June 25, 2017
जयपुर। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने श्रमिकों को नशे से दूर रहने तथा अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने का आह्वान किया।
निहालचंद शनिवार को श्रीगंगानगर में केदार मार्बल घिसाई संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण श्रमिक पंजीयन योजना प्रारम्भ की गई है। प्रत्येक मजदूर को श्रमिक पंजीयन योजना का कार्ड बनवाना चाहिए। इसमें उनकी दो पुत्रियों को 55-55 हजार रूपये, आवास निर्माण के लिये डेढ़ लाख रूपये तथा किसी तरह की दुर्घटना होने पर 5 लाख रूपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना भी मजदूरों व गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है।
निहालचंद ने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई सोच से देश आज प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा देश को उन्नति व तरक्की की राह पर ले जाने के लिये सबका साथ-सबका विकास का सपना लेकर कार्यक्रम व योजनाएं प्रारम्भ की है, जिनका लाभ जमीन पर दिखने लगा है।
निहालचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में श्रीगंगानगर जिले में एक लाख 80 हजार 580 नागरिकों का बीमा किया गया हैं। जिले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 37506 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
इसी प्रकार बुजुर्गों के लिए शुरू की गई अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद इस योजना में 5 हजार रूपये तक प्रतिमाह पेंशन प्राप्त की जा सकती है जिसका लाभ 5359 नागरिकों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार देने तथा छोटे व्यवसायियों को अपने व्यवसाय में वृद्धि करने के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रारम्भ की गई। जिले में 11803 युवाओं को इस योजना के अन्तर्गत 109 करोड़ 17 लाख रूपये का ऋण दिया गया है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री जन धन योजना में श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 5 लाख 46 हजार 600 बैंक खाते खोले गये, जिनमें से 4 लाख 668 रूपये कार्ड जारी किये गये तथा 3 लाख 56 हजार बैंक खातों को आधार से लिंक किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में श्रीगंगानगर जिले में 47 हजार 956 गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत श्रीगंगानगर जिले में 5642 आवास स्वीकृत किये गये तथा इन आवासों के निर्माण के लिये प्रथम व द्वितीय किश्त जारी कर दी गई है तथा चालू वर्ष की स्वीकृति जल्द ही जारी होने वाली है। इस योजना में आवास निर्माण का क्रम ऎसे ही जारी रहा तो 2022 से पूर्व कोई भी परिवार पक्के मकान के बिना नही रहेगा। इस योजना में 1 लाख 46 हजार रूपये की राशि दी जाती है तथा 12 हजार रूपये की राशि शौचालय निर्माण के लिये सहयोग स्वरूप दी जाती है।
इस अवसर पर प्रहलाद राय टॉक, ओमी नायक, प्रदीप धेरड़, लीलाधर, सुरेन्द्र जलंधरा सहित श्रमिक संगठन के पदाधिकारी तथा श्रमिक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved