Post Views 871
June 25, 2017
जयपुर। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा है कि श्रीगंगानगर से जयपुर व दिल्ली के लिये हवाई सेवा प्रारम्भ करने के लिये सभी आवश्यक संसाधन जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।ज्ञानाराम ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लालगढ़ हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को विकास के लिये 28.5 करोड़ का प्रस्ताव भिजवाया गया है। जिसमें लगभग 11 करोड़ रूपये की राशि भूमि आवाप्त करने पर संबंधित किसानों को दी जायेगी। वर्तमान में 1300 मीटर लम्बी हवाई पट्टी तैयार है, जिस पर छोटे वायुयान आसानी से आवागमन कर सकते है तथा बड़े विमानों की लेंडिंग के लिये कम से कम 1600 मीटर लम्बाई की आवश्यकता रहेगी। जिला कलक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार सार्दुलशहर से हवाई पट्टी की पूर्व एवं पश्चिम दिशा में दोनों तरफ पट्टी को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। वर्तमान पट्टी को दोनों दिशाओं में 300-300 मीटर की लम्बाई में बढ़ाने से इसकी मुख्य सड़क तक लम्बाई हो जायेगी। जिसमें 1600 मीटर हवाई पट्टी के काम आ जायेगी तथा शेष भूमि अन्य उपयोग में ली जा सकेगी। जिला कलक्टर ने पेयजल विभाग, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी तथा नगरपरिषद को फायरबिग्रेड सुविधा से संबंधी आवश्यक प्लान तत्काल तैयार कर जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर ने बताया कि सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक प्रस्ताव 27 जून तक सरकार को भिजवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से जल्द से जल्द हवाई सेवा प्रारम्भ करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के.के.कस्वां, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अजय माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुमन मिनोचा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved