Post Views 1271
June 24, 2017
जयपुर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ के साथ शनिवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में विकास अधिकारी संघ, प्रसार अधिकारी संघ एवं ग्राम सेवक संघ के प्रतिनिधियों ने समझौता वार्ता के दौरान विभिन्न मांगों पर सहमति होने के उपरांत 15 जून से चल रही हड़ताल को समाप्त करने के साथ कल से काम पर लौट कर लंबित कार्यों को अतिरिक्त कार्य कर निस्तारण करने की घोषणा की। समझौता वार्ता में राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बबली राम जाट, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल डारा एवं राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा तथा पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने समझोता होने के उपरांत पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि ग्राम सेवकों की वेतन विसंगतियों के मामलों के निस्तारण के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो 3 माह में रिपोर्ट देगी। इस कमेटी में इन सघों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। कमेटी इस रिपोर्ट के आधार पर अनुशंसा वित्त विभाग को भेजेगी। इसी प्रकार ग्राम सेवकों के रिक्त पदों के भरने के लिए राजस्थान अधीनस्थ भर्ती बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा का 10 दिन में परिणाम घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों को भर दिया जाएगा । राठौड़ ने बताया की पंचायत प्रसार अधिकारी एवं सहायक सचिव में प्रधानाध्यापक के पदों की पदोन्नति हेतु एक माह में एसीआर मंगवा कर सेवा संतोषजनक प्रमाण पत्र के आधार पर 3 माह में पदोन्नति करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ राजस्थान विकास अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु शीघ्र कारवाई पूर्ण की जाएगी।पंचायत राज मंत्री राठौड़ ने कहा कि विकास अधिकारी के स्वीकृत पदों में से 50 पदों की वरिष्ठता के आधार पर सहायक सचिव की पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो रिपोर्ट पेश करेगी उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक पद पर कार्य डीआरडीए के छटनी सुधा कार्मिक एवं विभिन्न विभाग के समायोजित कर्मियों के वेतन एवं सेवा संबंधी प्रकरणों की पत्रावली वित्त विभाग को भेजकर एक माह में निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा । राठौड़ ने बताया कि विभिन्न विभागों से समायोजित ग्राम सेवकों के द्वारा पद पर कार्य ग्रहण करने की तिथि से नियमित करने के लिए पत्रावली वित्त विभाग को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक पदनाम को बदलकर ग्राम सेवा अधिकारी बनाने के लिए पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है उसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा । इसी प्रकार ग्राम सेवक से सहायक कृषि अधिकारी पद पर पदोन्नति का चैनल पुनः प्रारंभ करने के लिए कृषि विभाग को पत्र लिखा जाएगा । राठौड़ ने बताया कि पंचायती राज सेवा परिषद संघों के साथ आपसी संबंध बनाए रखने के लिए माह की प्रत्येक 25 तारीख को बैठक की जाएगी जिससे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान करने का प्रयास किया जा सके।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved