Post Views 971
June 24, 2017
जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी मोहन्ती ने कोटा में अधिकारियों के साथ पेयजल कार्यों की समीक्षा की गई।अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत शहर में 24 घंटे जलापूर्ति हेतु पेयजल तंत्र में वांछित सुधार के लिए 850 करोड़ के कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर एनसीआरपीबी नई दिल्ली भिजवाने तथा छीजत रोकने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल, सुदृढीकरण के तहत नये मीटर कनेक्शन, पाईप लाईन इत्यादि कार्य मास्टर प्लान के आधार पर कराकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोटा शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 50-50 करोड़ के पेयजल संबंधी कार्यों की निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शहर की बहुमंजिला इमारतों में जयपुर आधारित पेटर्न पर पेयजल कनेक्शन जारी करने की स्वीकृति दी गई तथा राशि किस्तों में वसूलने के निर्देश दियेे। उन्होंने कोचिंग विद्यार्थियों को टैंकर के पानी के बजाए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने पेयजल योजना बोराबास मण्डाना का भी निरीक्षण किया गया। योजना पर फोरेस्ट क्लिीयरेन्स हेतु अटके कार्य कर शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश देते हुए योजना को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने इन्टेक वेल, ट्रीटमेन्ट प्लान्ट व पम्प हाउस के निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता ठीक रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्ता नागदा बलदेवपुरा योजना के निरीक्षण के दौरान योजना को शीघ्र चालू करने एवं कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु भी पाबंद किया गया। अटरू-शेरगढ़ पेयजल परियोजना की साईट के निरीक्षण के दौरान कार्यों की गति बढ़ाकर मई 2018 तक अटरू तक पानी पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved