Post Views 871
June 24, 2017
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ से शुक्रवार को सायं स्वास्थ्य भवन में अखिल राजस्थान लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की।
सराफ ने गे्रड-पे, मैस अलाउन्स, स्पेशल-पे, हार्ड ड्यूटी अलाउन्स संबंधी मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने लैब टेक्निशियन के पदों पर प्रमोशन की मांग पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त सचिव अजय असवाल, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा एवं उपनिदेशक डॉ. पी.एस. दुत्तड़ भी मौजूद रहे।
अखिल राजस्थान लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल में ईश्वर सिंह तंवर, निर्मल सक्सेना, बिरमाराम मुरावतिया, राजेश गौड़, दिनेश चन्द्र शर्मा, प्रदीप शाक्य, रतिराम वर्मा, पूरणमल खाची, सज्जन सोनी, बजरंग सोनी एवं महेश सैनी सहित विभिन्न प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved