Post Views 951
June 24, 2017
जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि तनाव मुक्त जीवन, सम्पूर्ण स्वास्थ्य और सात्विक जीवन शैली के प्रति अजमेर के लोगों की रूचि लगातार बढ़ती जा रही है। हजारों लोगों ने नियमित रूप से योग करने का निर्णय लिया है।
शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न योग शिविरों के समापन पर यह बात कही। उन्होंने उपस्थित साधकों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र में आयोजित 10 दिवसीय शिविरों में कुशल शिक्षकों द्वारा उन्हें जो योग की क्रियाऎं, आसन व प्राणायाम आदि सिखायें है उनका अभ्यास वे निरन्तर करे जिससे उनका शरीर स्वस्थ्य रहेगा व तनाव दूर रहेगा और उन्हें मानसिक प्रसन्नता व जीवन में संतोष की अनुभूति होगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 30 स्थानों पर आयोजित किये गये 10 दिवसीय योग शिविर में 3300 से अधिक क्षेत्रवासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 7 बजे तक आयोजित शिविरों में शिविरार्थियों को अंकुरित अनाज, फल व फलों के रस, बिस्किट, छाछ, लस्सी आदि पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक सामग्री अल्पाहार के रूप में वितरित की गई। शिविर के आरम्भ एवं समापन के दिवस मित्तल हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में पतंजलि योग समिति एवं योग विज्ञान व मानवीय चेतना विभाग म.द.स. विश्वविद्यालय के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। समापन दिवस पर सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
देवनानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज 28 स्थानों पर योग शिविरों के समापन के अवसर पर योग साधकों व प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए योग के महत्व के बारे में विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि योग से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही योग से हमारी एकाग्रता, क्रियाशीलता, सजगता में भी बढ़ोतरी होती है तथा हम अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित बना पाते है जिससे हम चाहे जिस भी क्षेत्र में काम करते है उसमें निश्चित ही सुधार होता है।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। मनुष्य को इसके प्रति सदा सावचेत रहना चाहिए। हम नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करें तो रोग कभी निकट भी नही आ सकता । उन्होंने शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को स्वस्थ रखने के लिए अति महत्वपूर्ण है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चौधरी ने कहा कि योग प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है।
अजमेर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि लोगों में योग और व्यायाम के प्रति रूचि लगातार बढ़ती जा रही है। यह अभ्यास भावी पीढ़ी के लिए एक अच्छा संदेश साबित होगा।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved