Post Views 2931
June 21, 2017
अजमेर । आर्य समाज अजमरे के प्रधान प्रो0 राससिंह (पूर्व सांसद) के एक षिष्टमण्डल जिसमें आर्य समाज अजमेर के मंत्री चन्दराम आर्य, कोषाध्यक्ष श्रद्धानन्द शास्त्री, व्यवस्थापक भागचन्द गर्ग तथा प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार आर्य थे ने पुलिस अधीक्षक माननीय पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह जी चैधरी से मुलाकात कर एक पत्र प्रषित किया जिसमें आर्य समाज, अजमेर के नाम से फर्जी सार्टिफिकेट जारी कर युवक-युवतियों को गुमराह कर फर्जी शादियां कराने वाले गिरोह को षिघ्र गिरफ्तार कर युवक-युवतियों के जीवन से हो रहे खिलवाड़ को रोकन का अनुरोध किया गय यहां यह गौरतलब रहे कि अजमेर जिले व आस-पास के क्षेत्रों में जालसाल, ठग, लालची तथाकथित असामाजिक तत्व आर्य समाजी बनकर कभी पुष्कर रोड, अजमेर कभी आर.पी.एस.सी. अजमेर के पास जयपुर रोड, आर्य समाज मन्दिर के नाम से, आर्य समाज रामगंज अजमेर के नाम से आर्य समाज अजमेर के बड़े लेटर पैड छपवाकर इधर-उधर भागे हुए युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसा कर आर्य समाज मैरिज एक्ट के नाम पर झूठ-मूठ का विवाह करवाकर मनमाने पैसे ऐंठ रहे हैं तथा अनुचित अवैध एवं नहीं होने लायक विवाह, चोरी छिपे करवाकर झूठे प्रमाण पत्र प्रदान कर रहे हैं (प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न)। और उनकों अजमेर के ही किसी नोटरी द्वारा प्रमाणित किये हुए आर्य समाज अजमेर के नाम वाले प्रमाण पत्र दिये जा रहे है। ठगी होने के पष्चात कई भोले-भाले बन्धु आर्य समाज के अधिकारियों के पास आकर झूठे विवाह सम्बन्धी पूछताछ करते हैं कि आपके यहां ऐसा कोई विवाह हुआ है जबकि हमारे यहां बिना माता-पिता की सहमति के नियम विरूद्ध कोई विवाह नहीं कराये जाते हैं।
अतः षिष्टमण्डल ने इस फर्जी गिरोह का षिघ्र पतालगाकर इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग अपने द्वारा दिये गये पत्र में की (पत्र की प्रति संलग्न) जिसे माननीय एस.पी. साहब ने बडी ही विनम्रता से सुना तथा दोषियों के विरूद्ध षिघ्र कार्यवाही करने का आष्वासन दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved