Post Views 1111
June 21, 2017
सिटी रिपोर्टर- जिला परिषद के सभागार में आज जिला प्रमुख वंदना नोगिया के अध्यक्षता में आयोजना समिति की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मौजूद ग्रामीण सरकार के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को यहां तक कह दिया गया कि बगैर तैयारी के इस तरह की महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होना सरकार और जनप्रतिनिधियों का समय खराब करना है बैठक में मौजूद ब्यावर की विधायक शंकर सिंह रावत ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर अधिकारियों की खासी क्लास ले डाली उन्होंने अधिकारियों को भड़काने की मुद्रा में कहां कि आप लोगों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करना शुरू किया जाए अन्यथा अब अधिकारियों की खैर नहीं है इस बैठक में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत समस्या को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने अपने आक्रोश का इजहार किया योजना समिति की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों सहित प्रधानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस बैठक में जिला परिषद के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे तो वही जनप्रतिनिधियों ने इस बैठक के आयोजन को लेकर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved