Post Views 9931
June 21, 2017
अजमेर । अनाथ एवं निराश्रित बालक-बालिकाओं का पालन-पोषण करने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी व पुरानी संस्था दयानन्द बाल सदन के लगभग 60 अनाथ एवं निराश्रित बालकों (आर्यवीर) विश्व योग दिवस के अवसर पर पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दयानन्द बाल सदन के ही एक अनाथ एवं निराश्रित बालक विकास कुमार आर्य नें जिला स्तरीय विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम में मंच पर लगातार एक घण्टे तक र्शीषासन कर कीर्तीमान स्थापित किया वहीं समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियें व जनप्रतिनिधियों ने उसके इस कौशल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके उपरान्त दयानन्द बाल सदन एवं आर्य कुमार सभा के संयुक्त तत्वावधान में भी विश्व योग दिवस के सुअवसर पर संस्था के बालक विभाग में प्रातः 10.30 बजे से 11.00 बजे तक सदन के समस्त अनाथ एवं निराश्रित बालक-बालिकाओं ने संस्था प्रधान प्रो0 रासा सिंह, पूर्व सांसद के निर्देषानुसार योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के उपरान्त अधीक्षक श्री प्रभु सिंह आर्य ने योग की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्था के जयनारायण आर्य, प्रभुसिंह आर्य, विवेकसिंह भाटी, अमरसिंह शास्त्री, विनीत सक्सेना, निर्मला गहलोत, सुनीता पंवार, कल्पना शर्मा आदि उपस्थित थे।
विवेक सिंह भाटी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved