Post Views 831
June 21, 2017
सिटी रिपोर्टर- तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज प्रातः 06.30 बजे कचहरी रोड स्थित ऑफिसर्स क्लब में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गायत्री परिवार से जुड़े योग प्रशिक्षक ओ. पी. कुल्मी व योगाचार्य शास्त्री वासुदेव आचार्य के सानिध्य में योग तथा प्राणायाम से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं, प्राणायाम व आसनों का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया तथा योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया ।योग शिविर में मंडल रेल प्रंबंधक पुनीत चावला व अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुष रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रंबंधक पुनीत चावला ने अपने संबोधन में कहा की योग को ना केवल रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए अपितु अपने परिजनों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए मैं स्वयं गत 20 वर्ष से योगा कर रहा हूँ । सभी लोंगों को कम से कम सूक्ष्म योगा तो अवश्य करना चाहिए ताकि सभी लोग शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved