Post Views 1151
June 20, 2017
सिटी रिपोर्टर-अजमेर के आगरा गेट इलाके में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई सड़क किनारे लगा विशाल नीम का वृक्ष तेज आवाज के साथ जमींदोज हो गया गनीमत यह रही कि सुबह हुई इस घटना के दौरान उस समय वहां कोई भी नहीं था वरना बड़ी संख्या में होने वाली जन हानि को डाला जाना संभव नहीं होता जानकारी के मुताबिक अज्ञात कारणों के चलते अचानक सुबह यह पेड़ तेज आवाज के साथ सड़क पर आगरा इस पेड़ के गिरते ही एक तरफ का सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया जिससे यातायात को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा जानकारी के मुताबिक क्षेत्रवासियों ने बताया कि अचानक एक पेड़ गिरना कई सवालों को जन्म दे रहा है इस पेड़ के नीचे एक चाय की होटल और डेयरी बूथ संचालन था इस पेड़ के नीचे तेज धूप से बचने के लिए राहगीर दो क्षण रुक कर सार्वजनिक वाहनों का इंतजार कर लेते थे इस पेड़ के गिरने से अब यहां के राज्यों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है वहीं दूसरी ओर इस पेड़ के गिरने से भले ही कोई जनहानि और धन हानि नहीं हुई हो लेकिन अचानक इस पेड़ के गिरने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं जानकारी के कुछ सूत्रों की बात पर यकीन किया जाए तो इस पेड़ को कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थ के लिए अंदरुनी रुप से खोकला कर गिराने की तैयारी करनी थी और आज वह अपने मंसूबों पर सफल साबित हो गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved